देहरादून ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है। यह सेल प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं का समाधान करेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों ब्रिटेन और बर्मिंघम दौरे से लौटने के बाद प्रवासी उत्तराखंडियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में अलग से सेल गठन करने का ऐलान किया था।जिसके बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह आदेश किए हैं। दरअसल, ब्रिटेन में प्रवासी उत्तराखंडियों ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के दौरान कई मुद्दे साझा किए थे। राज्य सरकार का प्रवासियों से लगातार समन्वय कायम रहे, इस उद्देश्य से उन्होंने अप्रवासी सेल गठन करने का भी सुझाव दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर त्वरित फैसला लेते हुए इसके गठन के आदेश दिए थे। वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस सेल में अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस अभिनव कुमार, सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पांडेय और उद्योग विभाग के पूर्व निदेशक सुधीर नौटियाल सदस्य जबकि सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगोली समन्वयक की जिम्मेदारी संभालेंगे।