पत्रकार के साथ बदसुलूकी करने करने वाले दरोगा हर्ष अरोरा को आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी जांच सीओ डालनवाला को सौंपी गई है जो तीन दिनों में रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे।
विजयदशमी के दिन उपनिरीक्षक हर्ष अरोरा ने प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार को धक्का देकर भगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था लेकिन पत्रकार इस कार्रवाई से खुश नहीं थे और वह डीजीपी से मिलने पहुंचे वहीं अब पत्रकार संगठन के डीजीपी से मिलने के बाद एसएसपी ने हर्ष अरोरा को सस्पेंड कर दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया व प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को 03 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।