DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है,,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि नवंबर माह में मौसम शुष्क रहने के आसार नजर आ रहे है साथ ही इस माह तापमान सामान्य रहने के आसार है,हालांकि बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग के कहा कि बीते चंद दिनों पहले उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में हुई हल्की बर्फबारी के चलते तापमान में जरूर गिरावट दर्ज की गई जिसके चलते निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ना शुरू हो चुका है लेकिन अगर मौसम की बात करें तो कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है नवंबर माह में बारिश के कही भी आसार नजर नहीं रहे है ऐसे में सूखी ठंड बढ़ने से वायरल फ्लू जैसे सर्दी जुकाम इत्यादि का खतरा भी सताने लगा है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad