इस्लामिक देशों के एक शीर्ष समूह ने इजरायल और फिलिस्तीन में चल रही जंग पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में एक अहम बैठक” बुलाई है. इस्लामिक सहयोग संगठन “सैन्य जमावड़े” और “गाजा में रक्षाहीन नागरिकों के लिए खतरे” को लेकर आपस में बातचीत करना चाहता है. इस्लामिक समिट के मौजूदा सत्र की अध्यक्षता करने वाले सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दा में होने वाली बैठक के लिए अपने संगठन के सदस्य देशों को आमंत्रित किया है. ओआईसी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “सऊदी अरब के बुलावे पर… संगठन की कार्यकारी समिति ने गाजा और उसके आसपास बढ़ती सैन्य गतिविधियों के साथ ही नागरिकों के जीवन और इस इलाके की पूरी सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालने वाली स्थितियों को संबोधित करने के लिए मंत्री स्तर पर एक अहम बैठक बुलाई है। ओआईसी चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों की सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है. यह खुद को “मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज” कहता है. ओआईसी की तत्काल बैठक का आह्वान उस दिन आया है, जब सऊदी अरब ने इजरायल के साथ संबंधों को संभावित रूप से सामान्य बनाने को लेकर वार्ता को निलंबित कर दिया है. । गौरतलब है की 7 अक्टूबर को हम्मास ने इजरायल पर लगभग 5 हजार रॉकेट से हमला किया था।