उत्तराखंड में दिसंबर माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट को कामयाब बनाने के लिये राज्य सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, जहां मुख्यमंत्री इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए लगातार विदेशी दौरे कर रहे हैं, वहीं अब व्यवस्थाओं को लेकर शासन प्रशासन ने भी कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है, इसी कड़ी मे आज PWD सचिव पंकज कुमार पांडे ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर देहरादून शहर की तमाम सड़कों का निरीक्षण किया, आपको बता दे इन्वेस्टर समिट फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में होना है, खासतौर पर आईएसबीटी से एफ आर आई मार्ग तक सड़कों का जायजा लिया, इस दौरान PWD के मुख्य अभियंता सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे, निरीक्षण के दौरान सचिव PWD पंकज कुमार पांडे ने बताया की इन्वेस्टर समिट को लेकर हमारी टीम मुस्तादी से कार्य कर रही है, आज मैंने सवम भी सड़को मे किये गये कार्यों का ज़ायज़ा लिया और उसमें जो कमियां पाई गई है उसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, इसके साथ ही पांडे ने यह भी बताया कि 25 नवंबर तक का लक्ष्य रखा गया है की इस समय सीमा तक सभी पूर्ण हो जाने चाहिए।