DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love


उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी लगातार जारी है पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान नीचे गिरा है
चमोली ज़िले के प्राचीन मंदिर रुद्रनाथ की पहाड़ियों की तस्वीरें सामने आयी है
जहाँ बर्फ़बारी ने रुद्रनाथ मंदिर और उसके आस पास के इलाकों को बर्फ की सफ़ेद चादर से ढक दिया
श्रद्धालुओं और पर्यटकों में बर्फ़बारी को देखकर उत्साह बना हुआ है
रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है,
जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। रुद्रनाथ मंदिर के सामने से दिखाई देती नन्दा देवी और त्रिशूल की हिमाच्छादित चोटियां यहां का आकर्षण बढाती हैं।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad