धर्म नगरी ऋषिकेश में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब पर्यटकों ने कार से बाहर आकर किसी बात के विवाद पर हवाई फ़ायरिंग कर दी है ऋषिकेश शहर में त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ के बीच पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए कार सवार पर्यटकों ने व्यस्ततम चंद्रभागा पुल के तिराहे पर सरेआम हवाई फायरिंग कर दी।
फायरिंग के बाद पर्यटक कार लेकर मौके से फरार भी हो गए ।जबकि तिराहे पर हर वक्त ट्रैफिक और पुलिस के जवान रहते हैं गनीमत रही कि, हवाई फायरिंग में गोली आसपास किसी को नहीं लगी । विवाद में सिर्फ गोली ही नहीं चली, बल्कि हॉकी से भी पर्यटक मारपीट करते नजर आए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में कोतवाली से फोर्स मौके पर पहुंची।
हालाँकि उस वक़्त तो आरोपी फ़रार हो गए थे लेकिन जैसे ही घटना का वीडियो वायरल हुआ SSP देहरादून अजय सिंह ने सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए उसके बाद आरोपियों की तलाश की गई और उनको गिरफ़्तार किया गया पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करते हुए फ़ायरिंग के चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है