DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

आज सुबह करीब 01:30 (am) बजे और 08:00 (am) बजे ऑपरेशन विजय के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। इसमें उत्तराखंड के दस नागरिकों को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई।अपने सकुशल वापिस आने के उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद कहा।

गौरतलब है की 7 अक्टूबर से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है जिसके कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों को भारत सरकार निकाल रही है ताकि वह सकुशल अपने घर पहुंच सके।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad