उत्तराखंड पुलिस का नया मुखिया CM पुष्कर सिंह धामी ही तय करेंगे.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिर्फ ऐसे 3 Eligible नाम देगा, जिनको DGP बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.आयोग को 7 ADGP के नामों का पैनल राज्य सरकार भेजेगी.सभी के दस्तावेजी Record दुरुस्त हैं.बहुत अधिक सम्भावना ये ही है कि आयोग 3 Senior Most नाम दीपम सेठ- PVK प्रसाद और अभिनव कुमार के नामों को हरी झंडी दे देगा.मुख्यमंत्री-सरकार को ये अख्तियार रहेगा कि वह चाहे तो Eligible चेहरों में सबसे जूनियर को डीजीपी बना दें.ये फुसफुसाहट अभी भी बनी हुई है कि क्या मौजूदा DGP अशोक कुमार भी मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू की तरह Extension ले के चौंका सकते हैं। लेकिन अब तीन नाम के पैनल जाने के बाद ये संभावना कम ही है की अशोक कुमार को एक्सटेंशन मिले। अब देखना ये होगा की उत्तराखंड का अगला पुलिस चीफ कौन होगा। सबकी नजर मुख्यमंत्री के फैसले पर है।