DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त हुआ तय

नवरात्र के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने निकाला कापत बंद होने का समय

इसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कपाट बंद करने की शुभ तिथि और समय की औपचारिक घोषणा की

गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर बंद होते हैं

इस बार 14 नवंबर को सुबह 10 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा

उसके बाद निर्वाण दर्शन होंगे

वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का महाभिषेक होगा

उसके बाद विधिवत हवन पूजा-अर्चना के साथ कपाट बंद कर दिए जाएंगे

कपाट बंद होने का अभिजीत मुहूर्त शुभ बेला दोपहर 11:45 में तय किया गया है

विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद गंगा की उत्सव डोली को मंदिर परिसर से बाहर निकाला जाएगा

जिसके बाद डोली मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी

डोली रात्रि निवास चंडेश्वरी देवी मंदिर में निवास करेंगे

15 नवंबर सुबह विधिविधान के साथ मंदिर से डोली मुखवा के लिए प्रस्थान करेगी

अगले वर्ष गंगोत्री धाम के कपाट खुलने तक मां गंगा के दर्शन मुखवा में होंगे

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad