DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा जिसके सम्बन्ध में आज भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बयान देते हुए कहा मुख्यमंत्री धामी ने नवरात्र में सरकार के कई विभागों में खाली चल रहे पदों पर कार्यकर्तओं की नियुक्ति करने के संकेत दिए है एक सूची किसी भी समय जारी हो सकती है जबकि चार सूचियां बनाई जा चुकी है जोकि दीपावली तक जारी करने का सरकार और संगठन का प्लान है उसके बाद अन्य सूचियों के लिए सरकार और संगठन के बीच बैठक में नाम तय किये जायेंगे।

गौरतलब है की उत्तराखंड सरकार इससे पहले भी 10 बीजेपी नेताओं को दायित्व सौंपा जा चुका है। अभी भी कई नेता इसी इंतजार ने है की उनको कब दायित्व से नवाजा जाएगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad