DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज का है, जहां दीपावली की छुट्टी के दिन रविवार को वन्य जीव वास स्थल सुधार कार्य करते समय झाड़ियों में छिपे बाघ ने एक श्रमिक पर हमला कर दिया। कार्य के दौरान मौके पर तैनात बंदूकधारी कार्मिकों ने बाघ को भगाने के लिए 2-से 3 राउंड हवाई फायर किय लेकिन जब तक वहां पर तैनात लोग बाघ से श्रमिक को छुड़ाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।


मृतक श्रमिक की पहचान शिवा गुरुम पुत्र तीरथ गुरुम उम्र-22 वर्ष ग्राम- धपवा पो0- मन्नापुरम पिल्ला बाके नेपाल के रूप में हुई विभाग के अधिकारियों के अनुसार
मृतक को मानव वन्य जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जा रही है घटना के बाद वन विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad