दीपो का त्योहार दीपावली आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी दीपावली बड़े हर्षोल्लास से मनाई जा रही है हालाकि दीपावली के त्योहार पर पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी होती है की वह कानून व्यवस्था को बनाए रखें जिसके लिए उन्हें रात दिन ड्यूटी करनी पड़ती है खास तौर पर दीपावली के त्योहार पर उनकी छुट्टियां रद्द कर दी जाती हैं और वह अपने परिवार को छोड़कर दीपावली जैसे त्योहार पर भी ड्यूटी करते नजर आते हैं ताकि दीपावली के त्यौहार में किसी तरह की कोई खलल न पड़े और लोग खुशी के साथ अपने इस त्यौहार को मना सकें।
पुलिस की मुस्तादी और ड्यूटी के कारण ही लोग खुशी-खुशी अपना त्यौहार मनाते हैं ऐसे में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने त्यौहार को कैसे मनाते हैं यह भी सोचने वाली बात है। पुलिसकर्मी थाने को ही अपना घर समझकर वहीं पर इस त्यौहार को अपने साथियों के साथ मनाते हैं हालांकि पुलिसकर्मी भी त्यौहार के मौके पर अपने परिवार के पास जाना चाहते है लेकिन उनकी मजबूरी है। देहरादून में महिला कांस्टेबल थाने में रंगोली बनाती और थाने की साज सज्जा करती नजर आ जाती है। जिससे ये साफ लगता है की वह कैसे अपने परिवार के बिना भी खुश है और उन्हें इस बात का एहसास है कि ड्यूटी त्योहार से कितनी जरूरी है।