DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून मे पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार करने के लिए ऑड-ईवन नंबर की व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, व्यस्ततम क्षेत्रों में वीकेंड पर इसके लिए स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे गए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि दून में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा। खासकर वीकेंड के दौरान शहर में जाम की स्थिति रहती है। एसएसपी ने फेसबुक लाइव पर वाहनों के लिए ऑड-ईवन नंबर व्यवस्था की बात रखी। इसका मतलब एक दिन ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे, दूसरे दिन ईवन नंबर। वही एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इसे लागू करने के लिए आम जन, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों और स्टेक होल्डर्स के सुझाव जरूरी हैं। सभी सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद इस पर निर्णय होगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad