बीती शाम विजयदशमी के दिन सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोरा द्वारा राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार ओम सती को धक्का मार कर भगाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया है जो कि अभी देहरादून एसओजी में तैनात हैं।वही इस कार्रवाई से नाखुश होकर आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीजीपी अशोक कुमार से मिला और उन्होंने लाइन हाजिर को सिर्फ खानापूर्ति बताया।पत्रकार के प्रति प्रतिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से दरोगा को सस्पेंड करने की मांग की और साथ ही दुर्गम क्षेत्र में पोस्टिंग करने की भी मांग की है।
पत्रकारों के दल ने इस दुर्भाग्यपूर्ण विषय पर एकजुटता दिखाते हुए कहा कि अगर इस मामलें में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो वह अब मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपना रोष व्यक्त करेंगे।