DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

सैकड़ों टैक्टर के साथ नारसन से शुरू हुई किसान सम्मान यात्रा रूडकी तक पहुँची इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य के साथ सेकड़ो कांग्रेसी नेता और किसान शामिल हुए हरीश रावत ने कहा कि अब किसान भाजपा की नीतियों से उकता चुका है और 2024 में सरकार बदलने के मूड में दिखाई देन लगा है वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि देश का किसान अन्नदाता है और भाजपा सरकार ने उनका अनादर किया है इसी बात को लेकर अब किसान इस झूठी सरकार से उकता चुका है और 2024 में पूरे देश से सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है। यही वजह है कि उत्तराखंड के किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और किसान ऐसी सरकार से छुटकारा चाहता है

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad