भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में पहुंचे जहाँ हजारों की संख्या में युवाओं ने मोहम्मद शमी का स्वागत किया। मोहम्मद शमी को युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़कर जाना पड़ा। शमी ने कुछ युवाओं को मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे। मोहम्मद शमी को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी मोहम्मद शमी ने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए साथ ही क्रिकेट खेलने वालो को अच्छे टिप्स भी दिए।