उत्तराखंड राजभवन में अब आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा इसके लिए सभी चीजों को एक ऑनलाइन ऐप से जोड़ा गया हैं जहा अब क्युआर कोड भी सभी जगह लगेंगे। जिनको स्कैन करने के बाद सभी तरह की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसको लेकर आज राज भवन में एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल ले0 गुरमीत सिंह ने शिरकत कर आर्टिफिशेल इंटेलिजेंस को लेकर राजभवन के एप का शुभारंभ किया। राज्यपाल रीटायर्ड ले गुरमीत सिंह ने बताया की आज का दौर ए आई का दौर है इसलिए आज सभी को ए आई की जरूरत है उसके बिना आज कोई काम नहीं हैबाइट । राज्य पाल ने बताया की अगर आज के दौर में विकास करना है तो सबको ए आई से जोड़ना बहुत जरूरी है। राज्यपाल ने कहा की राज भवन ने ए आई बेस एफिलेशन पोर्टल बनाया है जिसके माध्यम से कोई भी कालेज राजभवन से एफिलेशन ले सकता है और सभी प्रकार की जानकारी ले सकता है जिससे काम में तेजी आएगी और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी।