DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

17 दिन बाद सिलक्यारा सुरंग से खुशखबरी आई है।टनल से मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया हैंअबतक 15 श्रमिकों को बाहर न‍िकाला गया है। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है। टीम का कहना है कि अगर किसी भी मजदूर की तबीयत खराब लगेगी तो तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा जाएगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad