समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित की. सपा नेता यश भारतीय ने कहा कि सूची में 6 प्रत्याशियों उम्मीदवारों के नामों का पहले ही एलान हो गया था. बस तीन नए नाम इस लिस्ट में जोड़े गए हैं. यश भारतीय ने कहा, ‘नौ उम्मीदवारों में पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव भी शामिल हैं, जिन्हें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.’ उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी फिलहाल मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।
ये है सपा के उम्मीदवार
सपा ने लिस्ट जारी करते हुए ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए इन प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाती है-निवाड़ी विधानसभा से मीरा दीपक यादवराजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेलभाण्डेर से डी आर राहुल (अहरिवार)धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकामचितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोंडसिरमौर से लक्ष्मण तिवारीबिजवार से डॉ. मनोज यादवकटंगी से महेश सहारेसीधी सो रामप्रताप सिंह यादव