DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love
देहरादून

49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस (AIPSC) का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को देहरादून में होगा। जिसकी शुरुआत आज भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद सभागार में हो गई है आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे।


जिसकी थीम पुलिसिंग इन अमृत काल है, जो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था पुलिस विकास एवं अनुसंधान ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित कराया जा रहा है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। डीजीपी उत्तराखंड ने बताया कि पुलिस साइंस कांग्रेस में 6 विषयों को प्रमुखता के साथ रखा गया है।

इनमें 5G युग में पुलिस व्यवस्था, नारकोटिक्स एक अभूतपूर्व दृष्टिकोण, पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय, एनसीआरबी, आंतरिक सुरक्षा और सोशल मीडिया की चुनौतियां, सामुदायिक पुलिसिंग शामिल हैं। दो दिनों के इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 9 सत्र आयोजित किए जाएंगे

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad