DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

रूडकी के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लहबोली स्तिथ सालवी भट्टे की दीवार गिरने से लगभग 10 मज़दूर दीवार के नीचे दब गए जिसके बाद रेस्क्यू कर सभी मज़दूरों को बाहर निकाला गया उनमें से 5 मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई वही 3 मज़दूरों को रूडकी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमे 1 मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

वही मंगलौर पुलिस के साथ साथ पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू को तेज कराया गया । वही मोके पर पहुँचे एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि 6 मजदूरों की मलबे में दब कर मौत हुई है और बाकी घायलों का ईलाज किया जा रहा है बाकी सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जाँच जारी है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad