DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

पुलिस कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज़ को एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रान्ट में उपाचाराधीन एक कैंसर पीडित मरीज को रक्त की आवश्यकता है। सूचना पर पीआरओ शाखा में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तत्काल दिये गये मोबाइल नम्बर पर उक्त व्यक्ति के परिवारजनो से सम्पर्क कर जॉलीग्रान्ट हॉस्पिटल पहुंचे तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर उपाचाराधीन मरीज की सहायता की, जिस पर उपचाराधीन मरीज के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया। आरक्षी शाहनवाज पूर्व में भी कई बार स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके है। शाहनवाज का ये जज्बा और लोगो को भी इंसानियत के लिए प्रेरित करता है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad