DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून। पुलिस प्रशासन ने कई पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। नैनीताल में तैनात बलजीत सिंह भाकुनी को सहायक सेनानायक आईआरबी रामनगर भेजा गया है। श्याम दत्त नौटियाल को पौड़ी से सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार, भूपेंद्र सिंह भंडारी को उधमसिंह नगर से नैनीताल, भूपेंद्र सिंह धोनी को जिला नैनीताल से सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, अविनाश वर्मा को चंपावत से सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर, सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को टिहरी से सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार, वंदना वर्मा को उधमसिंह नगर से सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर, शिवराज सिंह को बागेश्वर से सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर, राकेश रावत को हरिद्वार से सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम रुद्रपुर और पूर्णिमा गर्ग को देहरादून से सहायक सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून स्थानांतरित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा की ओर से यह आदेश जारी किये गए हैं।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad