बॉलीवुड स्कूल ऑफ आर्ट्स और जेड ए फिल्म इंटरनेशनल की नई प्रस्तुति हिंदी गाना “तुम हो मेरे लिए हो” देहरादून के प्रेस क्लब में मशहूर डायरेक्टर और एक्टर जुल्फिकार टाइगर के हाथो रिलीज किया गया । बेहतरीन आवाज लेखक जावेद हमीद के बोल और जुल्फिकार टाइगर के शानदार अभिनय से भरपूर ये गाना कंपलीट एंटरटेनमेंट है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।
जुल्फकार टाईगर एवं सरिता करनाल ने बताया”इस तरह के गाने बनाने से उत्तराखण्ड प्रदेशवासियों के लिए ” सिनेमा जगत” से जुड़े विभिन्न प्रकार के व्यवसायों जैसे ट्रॉन्सपोर्ट, फूड इन्डस्ट्री, लैबर कैटरिंग, होटल इंडस्ट्री इत्यादि की दिशा में कई व्यवसाय के मौके खोल दिये है। जिससे प्रसिद्ध प्रदेश के वीडियो को कई व्यवसाय के अवसर प्रदान होगें।
सहायक निर्माता श्रीमती सरिता ने व्यक्तिगत बातचीत के दौरान समस्त उत्तराखण्डवासी माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को “सिनेमा जगत” की दिशा में अग्रसर होनें के लिए प्रोत्साहित करें और उनका मनोबल बढ़ाएं, विशेषकर वह माता-पिता जिनकी सिर्फ बेटियाँ हैं, उन्होनें कहा कि सभी माता-पिता को अपनी रूढ़ीवादी मानसिकता को छोड़कर और उससे बाहर निकालकर अपने बच्चों को “सिनेमा जगत” के रास्ते पर अग्रसर होनें के लिए प्रेरणा देनी चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “कौन जाने हमारे या आपके अपने ही घर मे ही एक भविष्य की माधुरी दीक्षित पल रही हो ?
यह कोई भी नहीं जान सकता है कि भविष्य की कोख में कितने “अनमोल हीरे” विद्यमान हैं, हो सकता है कि “हिमालय की गोद” में से ही कोई हीरा निकालकर कोहिनूर बन जाये जो अपनी चमका को चारों दिशाओं में फैलायें और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करें।
उन्होने आगे कहा कि “सिनेमा जगत” के माध्यम से उत्तराखण्ड के निवासियों को इस व्यवसाय में रोजगार दिया जा रहा है। और लगातार भविष्य में और भी फिल्म उद्योग में व्यवसाय भी उपलब्ध कराया जाये जिससे उत्तराखण्ड में न केवल बेरोजगारी दूर होगी बल्कि आगामी समय में “अच्छे कलाकारों का उत्तराखण्ड से पलायन भी अन्य राज्यों में रूक जायेगा।अन्त में निर्माता निर्देशक जुल्फकार टाईगर और धीरज कुमार ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।