DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

इजरायली सेना के हमलों से सोमवार को गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस में भारी खूनखराबा हुआ। वहां के अल-अमल अस्पताल के आसपास भीषण लड़ाई चल रही है। अस्पताल से प्रशासन का संपर्क टूट गया है। बीती रात खान यूनिस में 50 लोग मारे गए हैं। दर्जनों अन्य लोगों के भी मारे जाने और घायल होने की सूचना है लेकिन उन तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही हैं। लड़ाई में इजरायल के भी तीन लोग मारे गए हैं। इजरायली सैनिकों ने भूमध्य सागर के किनारे बसे अल-मवासी शहर के अल-खैर अस्पताल में छापेमारी कर वहां के मेडिकल स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है। इस अस्पताल पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है। अस्पताल के मरीजों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।इजरायली सेना अल-खैर अस्पताल के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है। सेना ने कहा है कि हमास के आतंकी अस्पतालों के भीतर और बाहर से सैनिकों परगाजा के खान यूनिस शहर में भारी खूनखराबा, 50 लोग मरेफलस्तीन राष्ट्र के गठन पर सहमति ने पकड़ा जोरलंदन, रायटर: गाजा युद्ध के बीच स्वतंत्र फलस्तीन के गठन की आवाज जोर पकड़ रही है। स्थायी शांति के लिए स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र के गठन के अमेरिका के प्रस्ताव को यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन का भी समर्थन मिल गया है। यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा है कि इजरायल सेना के बल पर फलस्तीन मुद्दे को खत्म करके शांति स्थापित नहीं कर सकता है। क्षेत्र में शांति के लिए स्वतंत्र फलस्तीन कीहमले कर रहे हैं जिसके कारण वहां पर लड़ाई हो रही है। गाजा के स्वास्थ्य विभाग के लोगों के अनुसार इजरायली सेना एंबुलेंस रोक रही है जिसके कारण मृतकों और घायलों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। शहरों में रहने वाले लोगों का कहना है कि इजरायली सेना आकाश, जमीन और समुद्र से हमले कर रही है जिसके कारण बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। इजरायली हमलों में सोमवार को 190 लोग मारे गएस्थापना एकमात्र विकल्प है। विदित हो कि अमेरिका के स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र के गठन के प्रस्ताव को इजरायल खारिज कर चुका है। इस बीच यूरोपीय संघ के 27 देशों के विदेश मंत्री जल्द ही इजरायल और वेस्ट बैंक का दौरा कर इजरायली व फलस्तीनी समकक्षों से मुलाकात करेंगे और शांति की राह बनाने की कोशिश करेंगे। स्वतंत्र फलस्तीन के मुद्दे पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के रुख से ब्रिटेन को भी धक्का लगा है।जबकि 340 घायल हुए हैं। गाजा में मरने वालों की कुल संख्या 25,295 हो गई है।खान यूनिस, जहां पर पिछले कई हफ्तों से भीषण लड़ाई चल रही है, वहां पर बड़ी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं। लेकिन वहां केवल नासेर अस्पताल ही कार्य कर रहा है। उसमें बड़ी संख्या में घायल लाए जा रहे हैं। इन घायलों के लिए अस्पताल में जगह नहीं बची है, इसलिए कारिडोर बरामदों में जमीन पर ही घायलों का इलाज हो रहा है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad