राज्य सभा नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है उत्तराखंड में एक सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधान सभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सहित बीजेपी के सभी विधायक और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। महेंद्र भट्ट ने 4 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है जिसमे मुख्यमंत्री सहित 28 विधायको को प्रस्तावक बनाया गया है। बीजेपी की और से महेंद्र भट्ट के नाम के एलान के बाद उनका राज्य सभा जाना तय माना जा रहा है क्योंकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस या किसी अन्य ने एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। हालाकि महेंद्र भट्ट को निर्विरोध राज्य सभा सांसद चुन लिया जायेगा लेकिन इसकी घोषणा 17 फरवरी को ही की जाएगी।
राज्य सभा नामांकन पत्र भरे जाने के बाद महेंद्र भट्ट ने अपने केंद्रीय नेतृत्व सहित सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सभी विधायको का आभार जताया। और कहा की उनको यकीन नही हो रहा है की बीजेपी ने उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है वह इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभायेंगे।