आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी लगातार जारी है इसके साथ ही भाजपा द्वारा उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है वहीं दूसरी अगर कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस अपनी दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा पिछले 70 सालों से कांग्रेस ने आम जनता को ठगने का काम किया है कांग्रेस के लोग बेटी हूं लड़ सकती हूं का नारा तो जरूर देते हैं लेकिन कांग्रेस शासन काल में महिलाओं और बेटियों के लिए किसी भी प्रकार का उत्थान का काम नहीं किया गया है कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह सिर्फ खोखली बातें और झूठे वादे करती है लेकिन प्रदेश की धामी सरकार और केंद्र की सरकार द्वारा आम जनता के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं