कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले के बयान पर टिप्पणी की है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने बयान दिया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी सरकार है और ईवीएम भी उन्हीं के पास है। इसलिए बीजेपी के नेता इस तरह के बयान दे रहे है उन्होंने कहा कि इस समय बीजेपी पूरी तरह से बौखलाई हुई है और ऐसे बयान देकर अपनी बोखलाहट छिपा रहे है ।