DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

हिंदुस्तान के सबसे बड़े इम्तिहान यानी UPSC का रिजल्ट मंगल के रोज जारी हुआ. कामयाबी पाने वाले कैंडिडेट के घरों में जश्न का माहौल है. ऐसा कुछ नजारा देहरादून में देखने को मिला जहा पेशे से ट्रांसपोर्टर जाहिद हुसैन के बड़े बेटे अबुल्ला जाहिद ने यूपीएससी में 744 वी रेंक हासिल की जिसके बाद से उनके घर में मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया है. अब्दुल्ला की इस कामयाबी से उनके वालिदेन बेहद खुश है और अपने बेटे की कामयाबी के लिए अल्लाह का शुक्र अदा करते नजर आ रहे है। मां बाप ने बेटे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। अब्दुल्ला जाहिद के वालिद साहब जाहिद हुसैन का कहना हैं की वह बेटे की कामयाबी से बेहद खुश है और उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात कि है की बच्चो की तालीम और कामयाबी के लिए उत्तरप्रदेश के अफजल गढ़ से उन्होंने अपना घर छोड़कर देहरादून आने का को फैसला लिया था वह फैसला सही साबित हुआ है और आज इससे जायदा किसी बाप के लिए और क्या हो सकती है की उसका बेटा आईएएस बन जाए।

यूपीएससी के इम्तिहान को पास कर अब्दुल्ला भी बेहद खुश है और अपने खानदान के साथ मिलकर इसी खुशी के जश्न को मना रहे है और इसके लिए अपने वालीदेंन और अल्लाह के बेहद शुक्रगुजार नजर आ रहे है अब्दुल्ला का कहना है की अपने वालिदेन के स्पोर्ट के बिना वह इस कामयाबी तक नहीं पहुंच पाते।

यूपीएससी के इम्तिहान पास कराना बेहद मुश्किल काम है लाखो में एक इस इम्तिहान को पास कर आईएएस बनता है देहरादून के रहने वाले अब्दुल्ला जाहिद को कामयाबी मिली। अब्दुल्ला बताते है की उनके वालीदेन सिर्फ इस ख्वाहिश के साथ उनको लेकर देहरादून आए थे की उनके बच्चे अच्छी तालीम हासिल करेंगे और कामयाब होंगे इसलिए अपने वालिदेंन का ख्वाब पूरा करने के लिए अब्दुल्ला ने भी कोई कमी नही रहने दी और कड़ी मेहनत कर आखिरकार यह कामयाबी हासिल कर ही ली। अब्दुल्ला के वालिद पेशे से ट्रांसपोर्टर है और अपने तीन बच्चो के साथ देहरादून के में किराए के मकान में रहते है। अब्दुल्ला की इस कामयाबी के लिए टुडे न्यूज भी उनको मुबारकबाद देता है

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad