राजधानी देहरादून में बहुचर्चित सत्येंद्र साहनी आत्महत्या मामले में गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। उत्तराखंड पुलिस ने गुप्ता बंधुओं पर दो धाराओं को और बढ़ा दिया गया है। जिसको लेकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि जो दो धाराएं शामिल की गई हैं, हम अब उनके तहत भी अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही हम उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी कंगाल रहे हैं। अभी दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में है और आगे भी हम इसमें ठोस तथ्य को शामिल करेंगे और लगातार हमारे कड़ी कार्रवाई जारी है।