DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

मंगलौर उप चुनाव की तारिक जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है राजनीतिक पार्टीयां अपने चुनाव प्रचार को तेज कर रही है।।वही आज मंगलौर विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे।।हरीश रावत हमेशा कुछ अलग अंदाज में चुनाव मैदान में दिखते है वही आज उन्होने मंगलौर कस्बे में जनसंपर्क के दौरान कही टिक्की सीकते नजर आए तो कही सब्जी भी बेची ।

इतना ही नहीं मंगलौर कस्बे में स्कूटी पर सवार होकर बाजार में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में वोट देनें की अपील की।

उन्होंने कहा हार को जीत में बदला कांग्रेस है ।उत्तराखंड के लोग अब समझ गए है कि हम परिवर्तन से पीछे रहे गए है इन दोनों उप चुनाव में कांग्रेस का साथ देकर विपक्ष को मजबूत करने का काम करेंगे।।वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि बिजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वो धर्म और जाति राजनीति करते है इसलिए जनता उन्हें नकारने का काम करेगी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad