कावड यात्रा शुरू हो चुकी है यात्रा मार्ग पर दुकाने लगाने वाले लोगो को अपना नाम लिखने के सरकार के आदेश पर अब राजनीति ने जोर पकड़ लिया है जहां एक तरफ बीजेपी के नेता और सरकार के नुमाइंदे इस आदेश की पैरवी कर रहे है वही कांग्रेस के नेता इसका जमकर विरोध कर रहे है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी इस आदेश का पुरजोर विरोध किया है। हरीश रावत का कहना है कि इस तरह के आदेश से लोगो को बांटने का काम किया जा रहा है ये समाज के लिए बेहद घातक है जिसके गंभीर परिणाम होंगे सरकार को इससे बचना चाहिए। हरीश रावत यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने निजी मामलों और झगड़ो को छुपाने के लिए इस तरह के कार्य सरकार कर रही है। ताकि जनता का ध्यान को भटकाया जा सके। लेकिन सरकार के इस कृत्य से जातिवाद और धर्मवाद बढ़ेगा जो कि हमारे समाज के लिए हानिकारक है आपसी सौहार्द में कमी आएगी जो अच्छा नहीं है।