DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का राजपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी खुद को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग डिपार्टमेंट का वरिष्ठ अधिकारी बताकर अमेरिका व कनाडा के नागरिकों से ठगी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आईटी पार्क स्थित सायनोटिक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चल रहा है। कॉल सेंटर में अलग-अलग शिफ्टों में युवक युवतियां आती हैं। शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष राजपुर ने पुलिस पार्टी के साथ दबिश दी तो वहां पर भारी संख्या में युवक-युवतियां काम करती दिखीं। आरोपियों के पास से 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल बरामद किए हैं।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी राजपुर थाना पुलिस ने एक इसी तरह का गिरोह पकड़ा था जोकि विदेशी नागरिकों को ठग रहा था।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad