DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दल इस चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस से मनोज रावत ने अपना नामांकन किया है तो वहीं बीजेपी से आशा नौटियाल ने नामांकन किया है। दोनों पार्टियां के प्रत्याशी पूर्व में केदारनाथ विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। एक बार अब दोनों पूर्व विधायक इस सीट से प्रत्याशी के तौर पर एक दूसरे के आमने-सामने हैं। कांग्रेस पार्टी इस उपचुनाव में अपनी जीत के लिए आश्वस्त नज़र आ रही है। इस बात पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जनता इस बात को भली भांति जानती है कि भाजपा ने करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान गौरीकुंड और सोनप्रयाग का मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया था और तमाम होटल संचालकों और दुकानदारों की रोज़ी रोटी का जरिया बाबा केदार की कृपा से बना रहा लेकिन इस सरकार ने उनकी आर्थिकी पर भी चोट पहुंचाने की कोशिश की। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दावा किया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है और जनता कांग्रेस को नकार चुकी है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad