काशीपुर : उत्तराखंड के काशीपुर स्थित सूर्या फैक्ट्री में आज सुबह करीब 11:30 बजे एक हाइड्रोजन सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे पूरा प्लांट दहल उठा। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।धमाके की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर, फैक्ट्री में किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
फैक्ट्री के एचआर हेड ने शुरुआती जानकारी में बताया है कि इस हादसे में केवल एक महिला कर्मचारी घायल हुई है, जिसे तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया है। हालांकि, घटना के चश्मदीदों का दावा है कि इस धमाके में 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की सही संख्या को लेकर अभी भी विरोधाभास बना हुआ है।
हादसे के बाद, फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी स्टाफ सदस्यों को छुट्टी दे दी है और उन्हें बसों के माध्यम से सुरक्षित बाहर भेज दिया गया है। पुलिस और प्रशासन मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने और राहत कार्यों को तेज़ी से चलाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के कारणों की जांच अभी जारी है।