धनतेरस को लेकर आज बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की लेकिन इस दौरान ट्रैफिक की पूरी व्यवस्था बदहाल रही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी लेकिन ज्वेलर्स की दुकानों में लोगों काफी कम ख़रीदारी की क्योंकि पिछले साल के मुबातिक इस साल महंगाई अधिक दिखाई दी।।भले लोगों ने बर्तन और अन्य दुकानों पर ज्यादा खरीदारी की हो लेकिन दुकानदारों का साफ कहना था कि बाजारों में भीड़ जरूर बढ़ी है लेकिन खरीदारी के लिए लोग काफी कम संख्या पहुँच रहे है इससे साफ जाहिर होता मंगाई की मार भी लोगों पर दिखाई दे रही थी।।