उत्तरकाशी के सिलक्यारा में हुए टनल हादसे को लेकर सियासत लगातार जारी है। विपक्ष के द्वारा लगातार सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। टनल का काम करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई ना होने पर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। एक सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि सरकार लगातार उन 41 मजदूरों की लोगों की जान बचाने और उन्हें टनल से सुरक्षित बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता सीर्फ उत्तरकाशी घूमने को जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वहां पर कार्य कर रहे एनडीआरएफ एसडीआरएफ समेत सभी बचाव कर्मियों के मनोबल को तोड़ने का कार्य कर रही है। साथी उन्होंने मजदूरों के परिजनों को भड़काने का भी आरोप कांग्रेस पर लगाया।