उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे सभी श्रमिक सकुशल बाहर निकलकर अब अपने घर पहुंच गए हैं। टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में देवदूत बनकर आए रैट माइनर्स को उत्तराखंड कांग्रेस ने सम्मानित करने का फैसला किया है। कांग्रेस की इस पहल का बीजेपी ने भी समर्थन किया है। हालांकि घटना को लेकर लापरवाही पर कांग्रेस ने सबक लेने और संबंधित एजेंसी पर कारवाई की मांग की है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐसी घटनाओं से सबक लेने की भी बात कही है। 41 जिंदगियों को बचाने वाले रैट माइनर्स को उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक अपनी एक माह का वेतन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी निजी निधि से रैट प्रोत्साहन राशि देंगे। आपको बता दें कि जब श्रमिकों को बचाने का फासला कम होने के बावजूद भी श्रमिकों तक पहुंचाना बेहद नामुमकिन लग रहा था तब रैट माइनर्स के कौशल से ही मजदूरों को बाहर निकल गया था। राज्य सरकार ने रेट माइनर्स को 50-50 हज़ार का इनाम दिया है। लेकिन अब विपक्षी पार्टी भी रैट माइनर्स के इस प्रोत्साहन की प्रशंसा कर रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने श्रमिकों के आत्मविश्वास, इंजीनियर विशेषज्ञ और एक्सपर्ट सहित रैट माइनर्स का धन्यवाद किया और राज्य सरकार पर सिलक्यारा टनल हादसे को कार्यक्रम बनाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि सभी श्रमिक सकुशल बाहर निकल आए यह खुशी की बात है लेकिन ऐसी घटनाओं से सबक लेना जरूरी है और सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया है।
वहीं कांग्रेस के इस पहल का भाजपा ने समर्थन किया है और कहा है कि अगर कांग्रेस रैट माइनर्स को प्रोत्साहन राशि दे रही है तो यह अच्छी बात है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सरकार द्वारा सभी लोगों को पहले ही राहत राशि देने की बात कही है। सुरेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही इस तरह के निर्माण कार्यों की जांच करवा रही है। जांच के बाद जो निष्कर्ष सामने आएगा उस पर कार्यवाही होगी।