कांग्रेस को चार राज्यों में कुल 4,90,69,462 वोट मिले, जबकि भाजपा को 4,81,29,325 वोट मिले।
वोटों की संख्या:
मध्य प्रदेश:
कांग्रेस- 1,75,64,353
बीजेपी- 2,11,13,278
राजस्थान Rajasthan:
कांग्रेस- 1,56,66,731
बीजेपी- 1,65,23,568
तेलंगाना:
कांग्रेस- 92,35,792
बीजेपी- 32,57,511
छत्तीसगढ़:
कांग्रेस- 66,02,586
बीजेपी- 72,34,968
वोट प्रतिशत:
छत्तीसगढ़:
कांग्रेस 42.23%
बीजेपी 46.27%
मध्य प्रदेश:
कांग्रेस 40.40%
बीजेपी 48.55%
राजस्थान Rajasthan:
कांग्रेस 39.53%
बीजेपी 41.69%
तेलंगाना:
कांग्रेस 39.40%
बीजेपी 13.90%
कांग्रेस 3 राज्यों में हार गई, लेकिन बीजेपी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर पाई!
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्रमशः 2% और 4% की मामूली हार हुई।
एमपी में बीजेपी को 48% वोट मिले कांग्रेस को 40.5% वोट मिले!
अब कांग्रेस के नेता समीक्षा करने में जुट गए है कांग्रेस नेताओ का कहना है की आत्मनिरीक्षण करने और यह समझने का समय आ गया है कि हम इन वोटों को सीटों में तब्दील क्यों नहीं कर सके और मजबूत वापसी क्यों नहीं कर सके