समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एम एल सी प्रत्याशी शमशाद मलिक ने कहा की भारत में जहां एक तरफ लगभग 22 वर्ष पूर्व संसद मे हुए हमले मे मारे गए शहीदों को पूरा देश के लोगो के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी वहीं कुछ देशद्रोहियों द्वारा संसद पर हमले की योजना बनाकर देशकी आतंरिक सुरक्षा को खण्डित करने का काम कर रहे थे जिन्होंने ठीक उसी दिन संसद भवन मे अन्दर घुसकर आतंकवादियों की तरह संसद में कूदना और हमला करना गैस छोड़ना जैसी हरकत करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस देशद्रोही कायराना आतंकवादी हरकत आखिर किस के इसारे पर की गई हैं आखिर उनका मकसद क्या था इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ये कोन लोग हैं कहा से आए हैं और इनका क्या मक़सद हैं इन सब बिंदुओं की गहनता पूर्वक जांच की जानी देश की आंतरिक सुरक्षा एवं हमारे सांसदों की सुरक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है और साथ ही यह भी जांच का विषय है की वे लोग संसद भवन के अंदर ऐसी सामग्री लेकर कैसे पहुंचे हैं और किस के पास और किसकी सहायता से इतनी सुरक्षा में सेंध लगाकर अन्दर पहुंचे हैं पहले भी बीजेपी सरकार मे ही संसद भवन पर आतंकवादी हमला हुआ था और बीजेपी की सरकार दावा करती हैं की देश सुरक्षित हाथों में है इसीलिए समाजवादी पार्टी हमेशा कहती हैं की भाजपा के दावे हमेशा खोखले होते हैं और भाजपा सरकार मे आम आदमी से लेकर कोई भी सुरक्षित नहीं है उरी की घटना भी कुछ ऐसी ही थी जहां हमने अपने अनेकों जाबांज सैनिको को सुरक्षा चूक से खो दिया था और उन शहीदों को हम श्रद्धांजलि देते हुए हमेशा याद रखेंगे ठीक उसी तरह की यह घटना संसद में इन देशद्रोहियों का इस तरह कूदना निंदनीय है हम सरकार से मांग करते हैं की इस घटना मे सम्मिलित सभी लोगों पर कठोर कार्यवाही हो और संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सभी सम्बन्धित दोषी अधिकारियो/कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उन पर कठोर कार्यवाही हो, और देश व प्रदेश की भाजपा की सरकारें हर मोर्चे पर विफल है!