DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदि्त्यनाथ सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क वितरण होने वाले राशन में बाजरा को भी शामिल करने का फैसला किया है। इसके तहत अगले साल फरवरी महीने से लोगों को मिलने वाले राशन में गेहूं और चावल की मात्रा को कम करके उसे बाजरा को भी शामिल कर दिया जाएगा. जिसके बाद सभी राशन कार्ड धारकों को राशन में अब बाजरा भी मिलना शुरू हो जाएगा।यूपी खाद्य विभाग की ओर से इससे संबंधित आदेश को जारी कर दिया है। नए आदेश के तहत फरवरी महीने से निःशुल्क मिलने वाले राशन से चावल और गेहूं की मात्रा को कम करते हुए उसमें बाजरे को शामिल किया गया है. अभी तक लाभार्थियों को हर महीने 35 किलोग्राम राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जाता है. लेकिन नए आदेश के बाद फरवरी से 14 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम बाजरा और 11 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad