आज देहरादून के जाने- माने अर रहमान स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से ग़ज़ब का समा बांध दिया। जिसमे सांस्कृतिक डाँस, नाटक, पोयम, गीत शामिल रहे। वार्षिक उत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली ने शिरकत की और स्कूल के छात्र छात्राओं उनकी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए मेडल और ट्रॉफियों देकर हौसला अफ़ज़ाई की।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबंध निदेशक मुजीबउररहमान ने किया जिसमे उन्होंने अपने दिलकश अंदाज़ और शायरी की भाषा से अतिथियों बाँधे रखा और तारीफ़ बटोरी।
साथ ही कार्यक्रम में राजधानी के विभिन्न क्षेत्र के जाने माने लोग मौजूद रहे जिन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन किया जिसमे मुख्य रूप से डॉक्टर इफ्तखार त्यागी MD एक्सप्रेस न्यूज़ भारत, अनुप्रिया पंत प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर, प्रोफेसर सरवर कमाल, राव नजाकत अली और कई लोगों ने शिरकत की….