डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग अपने अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए भी अलग-अलग जगहों को चुन रहे हैं. यहां तक कि लोग इसके लिए विदेशों का रुख भी कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने ‘वेड इन इंडिया’ की अपील करते हुए कहा- ‘कि लोगों को शादी इस पहाड़ी राज्य में करनी चाहिए. डेस्टिनेशन वेडिंग के हिसाब से उत्तराखंड की हसीन वादियां किसी जन्नत से कम नहीं हैं.’
अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप शादी कर सकते हैं. इन जगहों पर शादी करने का एक अलग ही एक्सपीरियंस आपको मिलेगा और खुशी भी दोगुनी हो जाएगी.
1. औली (Auli)
उत्तराखंड के चमोली में स्थित ऑली वैसे तो एडवेंचर प्लेस है, लेकिन यहां पर माना पर्वत, कामत पर्वत, नंदा देवी, जैसी खूबसूरत और सुकून भरी जगहें भी हैं. यहां सर्दियों में वादियां बर्फ से ढकी रहती है. ऐसे में यहां नवंबर से फरवरी के बीच में शादी करना बेस्ट ऑप्शन है. यहां शादी करने के लिए लगभग 12 से 21 लाख रुपये लग जाते हैं.
2. मसूरी (Mussoorie)
देहरादून से ऊपर मसूरी में पुरानी दुनिया की सुंदरता झलकती है. इसे पहाड़ियों की रानी कहा जाता है. यहां हरी-भरी पहाड़ियां, र जेडब्ल्यू मैरियट जैसे शानदार स्थान शादी समारोह के लिए बेस्ट है. डेस्टिनेशन वेडिंग यहां अप्रैल से जून और फिर सितंबर से नवंबर के बीच होती है. यहां आप 20 से 45 लाख रुपए में शादी कर सकते हैं.
3. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क शादियों के लिए एक अनोखी जगह है. यहां हरियाली और वन्य जीवन की पुकार भी गूंजती है. यहां शादी करके आप अपनी जींदगी की एक नई शुरुआत कर सकते हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग यहां सर्वोत्तम समय जून से फरवरी के बीच रहता है. यहां शादी का खर्चा लगभग 1 से 15 लाख के बीच आता है
5. नैनीताल (Nainital)
पहाड़ों और मंदिरों के अलावा आप उत्तराखंड में शांत झील के पास भी शादी कर सकते हैं. नैनीताल एक रोमांटिक झील के किनारे शादी करने का बेस्ट ऑप्शन है. यहां आपको शांति मिलेगी और पहाड़ों का भी लुफ्त उठा सकेंगे. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यहां मार्च से जून और सितंबर से नवंबर का समय बेस्ट रहता है. प्राइज रेंज की बात करें तो ये 2 से 25 लाख के बीच हो जाता है.
ऋषिकेश (ऋषिकेश) राजधानी देहरादून का ये एक हिस्सा है लेकिन कुदरती खूबसूरती से लबरेज है यहां पर अगर आप शादी करते है तो 10 से 15 लाख रुपए में आपकी शादी हो जाती है यहां पर आध्यात्मिकता के लिए मंदिर भी है और गंगा की निर्मल धारा के साथ अच्छे रिजॉर्ट भी है जो आपकी शादी में चार चांद लगा देते है।