DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून के कई क्षेत्रों में इन दिनों लेपर्ड की दहशत फैली है । अलग अलग क्षेत्रों में लेपर्ड से लोग डरे हुए हैं । पिछले कुछ दिनों पहले ही राजपुर रोड से सटे हुए एक ग्रामीण क्षेत्र में लेपर्ड ने ढाई साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया था । उसके बाद उस इलाक़े में दहशत है घटना के बाद वन विभाग की टीम लेपर्ड को ट्रैक करने में जुटी थी। अभी आदमखोर लेपर्ड वन विभाग टीम के हाथ भी नहीं लगा था कि देहरादून के ही गुज़राडा मान सिंह क्षेत्र में 1 और गुलदार देखने को मिला । रात के वक़्त में इस आबादी वाले इलाक़े में गुलदार टहलता हुआ नज़र आया । जो लोग रात को जाग रहे थे उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचित किया टीम मौक़े पर पहुँची एयर शॉट गन से गुलदार को भगाने की कोशिश की और काफ़ी मशक़्क़त के बाद गुलदार जंगल की ओर गया । स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पूरा एक झुंड है रात के वक़्त में आबादी वाले इलाकों में नज़र आता है
वन विभाग की टीम अब इन सभी लेपर्ड को पकड़ने की तैयारी में है ताकि कोई मानव और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष की घटना न हो

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad