DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

देहरादून में एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। बता दे कि एसपी सिटी सरिता डोबाल को पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इसी के साथ प्रमोद कुमार को एसपी सिटी देहरादून बनाया गया है।लोकजीत सिंह को खंडाधिकारी खंड देहरादून सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून में तैनाती मिली है पंकज गैरोला को पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात जनपद हरिद्वार भेजा गया है मनोज कुमार ठाकुर को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से खंडाधिकारी खंड सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंप गई है।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad