DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

खबर सहारनपुर के ननौता से है जहा मौजूदा चेयरमैन के पति और और नेता अफजाल खान ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। अफजाल खान भीम आर्मी के संस्थापक एव आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के कामों से प्रभावित है इसलिए उन्होंने उनकी शरण में जाने का फैसला लिया । अफजाल खान ने अपने साथियों सहित चंद्रशेखर आजाद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली । गौरतलब है की अफजाल खान की पत्नी ननोता की मौजूदा अध्यक्ष है और वह भारी मतों से जीत कर ननौता की अध्यक्ष बनी थी। अफजल खान तेज तर्रार नेता माने जाते हैं और उनके पार्टी में शामिल होने से अब ननौता क्षेत्र में भीम आर्मी पार्टी मजबूत होगी।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad