DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए बदमाश।।सूचना मिलते ही एसपी देहात फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे जांच पड़ताल शुरू ।।वही बदमाशो की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी । पुलिस का कहना कि एटीएम में लाखो रुपये का कैश था ।।वही आरोपियों ने गैस कट्टर से एटीएम मशीन को काटा है फिलहाल आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई है और सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad