DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad
Spread the love

खबर जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर से है जंहा पुलिस टीम ओर ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रमपुरा क्षेत्र में एक मकान से भिन्न भिन्न कंपनियों की नकली दवाइयों ओर दवाइयों के बनाने के मशीनरी ओर उपकरण बरामद किए है ओर मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया है एक व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है जिसकी जांच की जा रही है वंही पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज पूरे मामले का खुलासा उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने अपने कार्यालय पर किया। खुलासा करते हुए काशीपुर के रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी द्वारा अपना मकान बाहरी लोगों को किराए पर दिया था जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अंदर विभिन्न कंपनियों की अवैध नकली दवाइयां बनाई जा रही थी और नकली दवाइयों की पेटियों पर अवैध मेडिकल रैपर लगाकर उत्तराखंड और अन्य बाहरी राज्यो में भेजा जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस टीम और ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नकली दवाइयों की पेठिया मशीन उपकरण ओर दो आरोपी अरुण कुमार निवासी शामली ओर रविकांत निवासी गंगनहर रुड़की को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने बताया कि काशीपुर पुलिस एस ओ जी और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने काशीपुर रमपुरा में एक घर मे नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री चल रही थी जिसमे ब्रांडेड कंपनी की नखली दवाइयां बनाई जा रही थी जंहा मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है ओर एक व्यक्ति मौके से फरार है उसकी पुलिस द्वारा जांच कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ओर 2018 में भी इसी गैंग द्वारा हरिद्वार में नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जंहा इनके खिलाफ पहले भी कार्यवाही की गई है ऐसी जानकारी मिली है वंही इन लोगो द्वारा दवाइया छोटे छोटे बॉक्स ओर पैकिटो में कुरियर के माध्यम से हैदराबाद , आंध्रा , तेलंगाना ओर बनारस भी भेजा जाता था ।

DSAT Scholarship Ad DSAT Scholarship Ad