लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है भारतीय जनता पार्टी ने आचार संहिता लगने से पहले ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में हालांकि बीजेपी ने ज्यादातर सिटिंग सांसदों को ही अपना प्रत्याशी बनाया है । बीजेपी ने पहले सूची में 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है ।
उत्तराखंड की 5 सीटों में से तीन सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है जिसमें अल्मोड़ा नैनीताल और टिहरी मैं पूर्व में सिटिंग सांसदों को ही दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है। यानी टिहरी से मालाराज लक्ष्मी अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट ही एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर लोक सभा चुनाव लडेंगे। हालाकि अभी दो सीट बाकी है अब देखना ये होगा की बीजेपी हरिद्वार और पौड़ी लोक सभा सीट पर सिटिंग सांसदों को भी टिकट देती है या फिर इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदले जाते हैं । देखिए लिस्ट ।